Bhadohi

May 27 2023, 13:11

*प्रेस स्वतंत्रता दिवस को लेकर संगोष्ठी कल*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- ज्ञानपुर जिला पत्रकार एसोसिएशन की ओर से कल जिला पंचायत सभागार में वर्तमान परिवेश: पत्रकारिता की दशा और दिशा विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक राजीव गोयल ने दी है।

उन्होंने बताया कि कि प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सेमिनार में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।

Bhadohi

May 26 2023, 17:17

*36 मीटर से बड़ा स्टाल नहीं होगा आवंटित*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ( सीईपीसी) ने अक्टूबर में भदोही में होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो में भागीदारी के लिए स्टाल की कीमतें तय की कर दी है। पिछले अक्टूबर वाले रेट को ही हरी झंडी देते हुए परिषद के जो सदस्य नहीं हैं। तय किया है कि किसी एक निर्यातक को 36 वर्ग मीटर से बड़ा स्टाॅल नहीं देंगे। इससे छोटे व मझोले निर्यातकों को अवसर मिल सकेगा।

भदोही के कारपेट मार्ट में फेयर लगाना है‌। जिसका ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल, द्वितीय तल के अलावा कुल बने 94 दुकानों को स्टाल लगाने के लिए आवंटित किया जाएगा। 120 वर्ग मीटर की पुरी दुकान यदि कोई अकेले लेता है तो उसे 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। राजस्व बढ़ाने के लिए इस बार से नया नियम यह बनाया गया है कि जो सीईपीसी के सदस्य नहीं हैं उनसे अधिक कीमत वसूली जाएगी।

प्रशासनिक सीमित सदस्य इम्तियाज अंसारी ने बताया कि 8 से 11 अक्टूबर तक एक्सपो आयोजित होगा। यह भदोही का दूसरा एक्स्पो होगा। बताया हमारा पहला एक्सपो काफी सफल था। जिसमें उम्मीद से अधिक स्टाल की मांग हुई थी।

जिससे बहुत से निर्यातक वेंटिग में डाल दिए गए थे। बाद में उन्हें बड़े निर्यातकों का स्टाल एरिया घटाकर किसी तरह भरपाई की गई थी। कहां कि पहले भरपाई की गई थी। कहा कि पहले एक्स्पो की सफलता को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार रिकार्ड स्टाल की मांग होगी कि इस बार रिकार्ड स्टाल की मांग होगी।

उनसे 15 प्रतिशत तक अधिक कीमत वसूली की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भदोही में यह दूसरा एक्सपो होगा और पहली बार के आयोजन में जो कमियां रह गई थी उसे दूर कर लिया जाएगा।

Bhadohi

May 26 2023, 17:16

*जिले के टॉप फाइव मेधावी छात्र छात्राओं का डीएम ने किया सम्मान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी बोर्ड व आईएससी बोर्ड के सभी हाईस्कूल व इंटर में टॉप करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर जिला अधिकारी गौरांग राठी ने सम्मानित किया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी में सर्वप्रथम सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी उन से परिचय प्राप्त कर उनके विचारों को सुना और सुझाव दिए साथ ही उन्हें जीवन में जो भी बनना है उस लक्ष्य को पाने के लिए मंत्र भी दिया और कहा कि बच्चों की सफलता में उनके माता पिता के साथ-साथ गुरुजनों का काफी योगदान रहता है।

जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा सीबीएससी व आईएससी बोर्ड के कुल 30 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर वह प्रश्न पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके माता-पिता को भी सम्मानित करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक के साथ-साथ छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।

Bhadohi

May 26 2023, 13:24

*जालसाजों ने एक झटके में खाते से निकाले 45 लाख रुपये*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली के पीछे राज बिहार कालोनी निवासी एहसान हैदर के खाते से 45 लाख रुपये एक ही झटके में निकाल लिए गए। एहसान जब बैंक पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। उन्होंने बैंक मैनेजर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल के यहां शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञानपुर कोतवाली के पीछे राज बिहार कालोनी निवासी एहसान हैदर का एक बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। बैंक में इनकी पत्नी का भी खाता है। केएनपीजी कॉलेज में अध्यापक रहीं इनकी पत्नी का कोरोना काल में देहांत हो गया था। 19 मई को वह अपनी पत्नी का खाता बंद करवाने बैंक में गए थे।

इस दौरान वह अपने पासबुक को अपडेट कराने लगे। इसी बीच उन्हें पता चला कि उनके खाते से 45 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।चेक करने पर पता चला कि 8 मई को 45 लाख रुपये चेक के माध्यम से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की। बैंक का दावा है कि खाते से धनराशि निकाले जाने के संबंध में खाता धारक को जानकारी दी गई थी। वहीं एहसान का आरोप है कि उन्हें कोई सूचना न तो लिखित और न ही फोन या मेसेज के माध्यम से प्राप्त हुई है।

जिस खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है, वहां से भी कई खातों में भेजकर छोटे-छोटे एमाउंट में पैसा निकाल लिया गया है। धोखाधड़ी होने के बाद पीड़ित एहसान हैदर ने बैंक मैनेजर, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। बैंक मैनेजर एके पांडेय ने बताया कि पीड़ित के खाते से संग्रामपुर ब्रांच से पैसे निकाले गए हैं। इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई है। वे इसमें अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित का पैसा हर हाल में उन्हें वापस दिलाया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच चल रही है।

Bhadohi

May 26 2023, 13:23

*गर्मी में खिसका भू- जल स्तर, गहराया पेयजल संकट*





नितेश श्रीवास्तव




भदोही। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही नगर में पेयजल की समस्या गहरा गई है। हैंडपंपों की खराबी के चलते नागरिकों को पेयजल को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 




आलम यह है कि नगर में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जगह - जगह लगाए गए हैंडपंप शोपीस बने हुए हैं। नगर पालिका परिषद गोपीगंज की लचर व्यवस्था की हकीकत यह है गत वर्ष क्षेत्र में लगभग 48 हैंडपंप में से आधे से अधिक हैंडपंप खराब होकर शोपीस बने हुए हैं। इनमें से किसी भी हैंडपंप का मरम्मत तक नहीं हो सका है। 




मरम्मत के अभाव में नगर के अधिसंख्य हैंडपंप पानी देना बंद कर दिए हैं। नगर के दुर्गा मंदिर गली में लगे दो हैंडपंप में से एक क‌ई वर्षों से खराब पड़ा है, जबकि दूसरा भी सही तरीके से पानी नहीं दे रहा है। ऐसे में मोहल्लेवासियों सहित मंदिर पर दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले लोगों सहित वार्ड के निवासियों को पानी के लिए संकट सड़ा हो गया है। वार्ड के शिवशंकर सेठ, अमित सेठ, मोहम्मद शमीम आदि ने हैंडपंपों की मरम्मत कराए जाने की मांग की‌ है।

Bhadohi

May 26 2023, 13:22

*प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त प्रभाव 10 डिग्री तक गिरा दिन का पारा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त प्रभाव है, इसी वक्त बारिश, तेज हवाओं का दौर जारी है। इस बीच दस डिग्री तक पारा गिर जाने से मौसम खुशनुमा भी बना हुआ है।

अभी ये दौर जारी रहने के आसार मौसम विभाग जता रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से आ रही नम पछुआ हवाओं का बंगाल की खाड़ी से रही आर्द्र पुरवा हवाओं के साथ समागम होने के कारण अगले दो दिन तक राजधानी समेत प्रदेश के क‌ई हिस्सों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

आज तेज हवाओं संग बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि 26 म‌ई को भी बादल छाए रहे सकते हैं। साथ ही गरज-चमक संग बारिश हो सकती है।

Bhadohi

May 26 2023, 13:20

*11.66 करोड़ से बनाए जाएंगे 9690 व्यक्तिगत शौचालय*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 11.60 करोड़ की लागत से 9690 शौचालय बनेंगे। शासन ने पंचायत राज विभाग को नया लक्ष्य को नया लक्ष्य तय किया है। माह भर में लाभार्थियों का चयन कर छह - छह हजार की पहली किस्त भेजी जाएगी।

गुजरे दो साल में करीब 5200 को योजना का लाभ दिया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन योजना से जिले में दो लाख 35 हजार एकल शौचालय बनाए गए हैं। चार से पांच साल में हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ। सामुदायिक शौचालय बनने के बाद भी बड़ी संख्या में महिलाएं अब भी खुले में शौच जाती है। पहले एकल शौचालय आवंटन में जिन पात्रों को लाभ नहीं मिला है। उनको चिह्नित कर व्यक्तिगत शौचालय दिया जा रहा है।

साल 2021 और 2022 में करीब 5200 लाभार्थियों को चयनित कर उनके खाते में 12 हजार रुपए सहायता राशि भेज दिया गया। अब न‌ए लक्ष्य मिलने पर लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि 9690 व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य मिला है। बीडीओ एवं एडीओ पंचायत से सत्यापन कराकर लाभार्थियों की सूची मांगी गई है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का चयन होने पर छह - छह हजार की पहली किस्त भेज दी जाएगी। बताया कि अब न‌ए सिरे से आवेदन नहीं मिलाया जाएगा ‌‌

Bhadohi

May 26 2023, 13:19

*जिले में कल बनेगी शहरी सरकार, तैयारियां शुरू*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में कल यानी 27 म‌ई को शहर की सरकार का निर्माण करा जाएगा। इसे लेकर देश को अंतिम रूप देने का काम किया गया। दोनों पालिकाओं व पांचों पंचायतों में न‌‌ए चैयरमैन व सभासदों के स्वागत को लेकर कर्मी जी जान से जुट रहे।

समारोह स्थल चयनित होने के साथ ही अधिकारियों को नामित किया गया है। ज्ञानपुर नगर के डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में अध्यक्ष संग 11 वार्डो के सदस्य 27 म‌ई को शपथ ग्रहण करेंगे। यहां एसडीएम ज्ञानपुर शपथ दिलाएंगे। गोपीगंज नगर पालिका की ईओ आमिता सिंह ने बताया कि 27 म‌ई को शपथ ग्रहण की तिथि तय की गई है।

भदोही नगर पालिका अध्यक्ष और 28 वार्ड सभासद स्टेशन रोड स्थित होटल अर्सलान में 27 म‌ई को शपथ ग्रहण करेंगे। ईओ जी लाल ने बताया कि भदोही एसडीएम जबकि न‌ई बाजार और सुरियावां में एएसडीएम 27 म‌ई को शपथ दिलाएंगे। नगर पंचायत घोसिया में भी 27 म‌ई को ही दशमी बारी और खमरिया में खेल मैदान बगीचा मुहल्ला में एसडीएम शपथ ग्रहण कराएंगे।

शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद समारोह की तैयारी शुरू हो गया है।

Bhadohi

May 25 2023, 17:25

*स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीकी विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग में केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में बृहस्पतिवार को स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीकी विषय पर पांच द्विवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयानी हैं । जिसके प्रथम दिवश का शुभारंभ महाविद्यालय के मुखिया डॉक्टर पीएन डोंगरे द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं डीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

इसके बाद इस कार्यक्रम की संचालिका डॉक्टर दीपाली जैसवाल ने कार्यशाला के रूपरेखा बताते हुए सभी आये हुए अतिथियो का स्वागत किया । कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अभिमन्यु यादव ने इन पांच दिनों में होने वाले सभी व्यख्यानों एवं कार्यशाला के विषय को बताया। वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्षा डॉक्टर रश्मि सिंह ने छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों से लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके बाद डॉक्टर अय्यूब अहमद ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के महत्वों एवं विभिन्न सिंद्धान्तों पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक युग में स्पेक्ट्रोस्कोपी के उपयोगिता को विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विनोद कुमार यादव द्वारा दिया गया इस प्रोग्राम में विभाग के अन्य सहयोगी डॉक्टर ओम प्रकाश , डॉक्टर निखिल सिंह, डॉक्टर अमित शर्मा ,डॉक्टर रजनीश द्विवेदी आदि उपस्थित रह कर अपना सहयोग प्रदान किया।

Bhadohi

May 25 2023, 17:17

*जिला जेल पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बंदियों में मची अफरातफरी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इन दौरान बंदियों में जहां अफरातफरी मची रही तो वहीं जेल प्रशासन में हड़कंप मच रहा। निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। साफ - सफाई के साथ ही साथ बंदियों को सुविधा का ध्यान देने को कहा गया।

बंदियों के हुनर को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक सोसायटी बनाने का निर्देश जेलर को दिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोपहर बाद जिला जेल धमक पड़े। अधिकारियों की टीम करीब 30 मिनट तक जिला जेल के बैरकों की बारी - बारी से गहन छानबीन की। निरीक्षण के दौरान कोई गुणवत्ता भोजन मिलने पर संतोष जताया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला जेल में आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। साफ -सफाई के लिए जेलर को निर्देशित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाइन से फोर्स बुला ली गई थी‌।

अधिकारियों की छापेमारी प्रकिया पूरी करने के बाद सुरक्षा में बुला‌ए ग‌ए। पुलिस कर्मी जेल पर पहुंचे। जिलाधिकारी जिला के बाहर कालीन विक्रय केंद्र की भी हकीकत देखी। बताया कि अब तक 700 से अधिक बंदियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

प्रस्तावित जिला जेल को लेकर भी अधिग्रहित कर ली गई है। शीघ्र ही उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा बताया कि एक सोसायटी का गठन किया जा रहा है। इसके माध्यम से नो प्राफिट - नो लास पर कालीन बुनाई का काम कराया जाएगा।